लातूर शहर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र (Latur City )महाराष्ट्र राज्य के 288 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में से एक है. ये निर्वाचन क्षेत्र लातूर (Latur) जिले में स्थित है. . इस सीट से बीजेपी (BJP)ने अर्चना पाटिल चाकुरकर (Archana Patil Chakurkar)और कांग्रेस (Congress)ने अमित देशमुख (Amit Deshmukh) को चुनावी मैदान में उतारा है। लातूर सिटी में वोटरों का चुनावी मूड कैसा है...ये जानने के लिए वनइंडिया ने स्थानीय लोगों से बातचीत की..इस दौरान लोगों की मिलीजुली प्रतिक्रिया सुनने को मिली।
#maharashtraelection #maharashtraelection2024 4 #congress #bjp #indiaalliance #rahulgandhi #uddhavthackeray#EknathShinde
~HT.97~GR.124~ED.107~